mumbai bomb blast & pseudo secularist
मुंबई मे बंम
धमाका हुआ और ये दंभी मानवाधिकार वाले ने चर्चा शरु कर दी के दोषीओ को सजा
देनी चाहिऎ परंतु निर्दोष कही फंस न जाये परंतु निर्दोष कोन है ? ये केसे मुल्यांकन किया जायगाँ ? यही मानवाधिकार वाले जब कीसी अपराधी को सजा
मिलती है अओर जेल मे उस पर थर्ड डीग्री का उपयोग पुलीस वाले करते है तो कौआ की तरह शोर
मचा देते है के उस पर दया रखनी चाहिऎ और उस पर थर्ड डीग्री का उपयोग नही
करना चाहिऎ यानी ये त्रासवादी जो निर्दोष का रकत बहाते उन राक्षसो पर दया
राखनी चाहिऎ., एसे है हमारे दंभी
मानवाधिकार वाले.
एक और दंभी मानवाधिकार का झंडा लेके
शोर मचाती है वो है तिस्ता सेतलवड, ईस औरत हमेंशा हिन्दु विरोधी काम करती है, वो कभी भी जब कोई हिन्दु की हत्या होती है वहां वो चुप हो जाती है परंतु जब
कोई मुस्लीम मर जायेंगे तो वो शोर मचा देगी अभी हाल मे मुंबई मे बंम धमाका हुआ तो
उसने कहां के :
"वर्ष 1992-93 के बाद देश में जो परिस्थितियाँ बनी और
गुजरात में जिस तरह से दंगे हुए उससे समाज का एक तबका मानता है कि उनके
साथ भेदभाव हो रहा है. इसलिए वे भटक रहे हैं."
ये तीस्ता सेतलवड का ईतिहास कोई
ज्ञान नहीं कयोंके अगर मुस्लीम लोग के साथ भेदभाव रखा जाता तो ये लोग को कब का ईस देश
मे से निकाला जाता और हर दंगे की शरुआत मुस्लीम ही करते है और अगर ईन मे सहनशक्ति
नही है और ये मानते है के हमारे साथ भेदभाव रखा जाता है तो देश छोड कर चला
जाना चाहिए हमने उनको पाकिस्तान दे दीया और हिन्दुओ के साथे तो 1000 वर्ष से भेदभाव रखा गया और लाखो हिन्दुओ की
हत्या कर दी तो हिन्दुओ ने तो कही बंम धमाके नही किया ? और भविष्य मे जब हिन्दु कोई मुस्लीम ऎरीया मे धमाका
करे तो मे आशा रखता हुं के तिस्ताजी अगर सच्चे मानवादिकार की हिमायती है
तो ईस शब्द को बोलना जो आपने अभी मुंबई चर्चा मे कहा था सिर्फ मुस्लीम शब्द के
बदले हिन्दु बोलना.
यही हमारी हिन्दु जात की मुर्खता है के
एसे दंभी को जीवीत रखती है.सब को पता है के अबु आजमी जो के समाजवादी का नेता है और हिन्दु विरोधी है उन्होने बयान दिया था के 20 करोड मुस्लीम रास्ते पे आ जायेगेँ और हम भी चाहते है के आप कब रास्ते पे आयें ईसी समय की तो हम राह देख रहे है और ये कोंग्रेस ? जिस के उतर प्रदेश के नेता सलमान खुरशीसद ने तो सीम्मी के लिऎ सुप्रीम कोर्ट मे केस लडा था और सीम्मी की वकालत की थी.एसे है हमारे राजकीय पक्ष जो देश मे जो त्रासवाद को प्रोत्साहित करते है.
समाचार :गुजराती भाषा के वर्तमान
पत्र
* गुजरात मे खतरनाक त्रासवादी संगठ
ने के 5 मोडयुल्स सक्रिय और
गुजरात ने सुचना मुंबई पोलीस को दी थी परंतु मुंबई ने गंभीरता से नही लिया.
* गुजरात मे अब तक सीमी के विरुध्ध 9
केस दाखिल.
* सीमी की तरह ऎम.डी.ऎफ, जुथ सक्रिय.
0 Comments:
Post a Comment
<< Home