hindu

Hindu civilizationa & culturels protections also movement to Akhand Bharat - हिंन्दु स्भ्यता,संस्क्रुति का रक्षण करना ऎवं अखंड भारत का निर्माण करना.

Tuesday, June 19, 2007

अंगकोर वाट के पक्ष में मत दीजीये - give vote for Angkor wat


आज-कल विश्व के 7 अदभुत प्रतिको के लिये मत के लिए प्रचार किया जा रहा है और हमारा कम-भाग्य से हमारे जो हिन्दु धर्म की जो संस्थाये है उनको ये भी जानकारी नहीं है के ईस 7 अदभुत प्रतिको में सारे विश्व मे प्रसिध्ध "भगवान श्री विष्णु के मंदिर अंगकोर वाट मंदिर" जो के कंम्बोडिया मे है वो भी सामिल है. अंगकोर वाट मंदिर स्थापत्य एंव शिल्पकाम का एक अदभुत प्रतिक विश्व में बन गया है और ये मंदिर पहाडो की चटानो को काटकर बनाया गया है.
मेरा अनुरोध है के आप सभी ईस अंगकोर वाट मंदिर को मत दे कर प्रथम स्थान के लिये विजेता करे. वैसे ये काम RSS और विश्व हिन्दु परिषद को करना चाहिये परंतु ये सभी का हिन्दुवाद तकवादी है.
अंगकोर वाट के पक्ष में चाईना, वियेतनाम, थाईलेंड और कंम्बोडिया के नागिरोकोने प्रचार और मत के लिये आंदोलन भी शरु कर दिया है और आज चाईना वोल के बाद अंगकोर वाट 2 दुसरे नंबर पर चल रहा है.

अंगकोर वाट मंदिर के लिये वेब साईट : http://www.new7wonders.com/index.php?id=409
कैसे मत दे ? :- आपका ई-मेईल का पंजीकरण करा के आप अपना मत दे 7 प्रतिको में और A confirmation email के लिये अपना in box या Bulk mail में जा के chek करे और दी गई link पर click करे.
visit website vote for Angkor
: http://www.new7wonders.com/index.php?id=386

Informations Angkor wat Temple : http://www.angkor-cambodia.org/eng/angkor.html

http://www.angkorwat.org/

http://en.wikipedia.org/wiki/Angkor_Wat


Sunday, June 03, 2007

शिव सेना का आंतक - shiv sena terror

जवानी में उसने एक बार सागर मे पेशाब किया था,
और ईसी लिये,
सागर की सपाटी कितनी ऊंची आ गई है,
ये देखने के लिये,
अपना बाकी बचा आयुष्य,
खर्च कर डाला माँपने के लिये.
-विदां करंदीकर
कहते है के जो कायर होते है वौ दिखावा ज्यादा करते है, यही हाल शिव सेना के है, ओरकुट वेब साईट में किसीने बाला ठाकरे के विरुध कुछ लिख डाला किसीने तो ये शिव सेना के मवाली गुंडे सायबर काफे चलानेवालों के उप्रर तुट पडे.
ईसमें सायबर काफे वालों क्या अपराध ? लिखनेवाला कोई और सजा निर्दोष काफे मालिको को ? और ये शिव सेना वाले कहते है के ये लिखा गया पाकिस्तान से तो तो पाकिस्तान जा के लिखनेवालो की शोध करो और आप ठाकरे परिवार को भगवान समजते है तो पाकिस्तान जा के आत्मघाती हमला करो.
परंतु ये शिव सेना वाले कायर है, मुंबई में दाउद ईब्राहिम के गुंन्डे निर्दोष हिन्दु व्यापारी को परेशान करते है तब तुम्हारी बहादुरी कहाँ चली जाती है ? जब ईंकम टेक्ष वालों ने दाउद की मिल्क्त की बोली लगाई तब शिव सेना वालों ने ये मिल्क्त क्युं नहीं खरीदी ? कहां गई थी तुम्हारी बहादुरी ?
जब कोई हिन्दु देवी-देवता के बिभ्स्त और नग्न चित्र याँ मजाक करते है तब तो तुम दंगा नहीं करते ? क्या बाला ठाकरे भगवान से बडा है ?
में भी हिन्दु राष्ट्रवाद का समर्थक हुं परंतु ये जो शिव सेना का हिन्दुवाद है वो घटिया प्रकार का है. ऎसा हिन्दुवाद नहीं चाहिये हमें जहाँ मवाली और गुंन्डापन हो.
शिव सेना और बंजरग दल जैसी संस्थाओ कागज के वाघ है, बोलते बहुत है परंतु करते कुछ भी नही, ये सब कायरो की सेना है.
समाचार पढो : शिव सेना का आंतक सायबर काफेवालों पर



Site Index
Related Pages
Powered by Wanabo
View blog authority Indiblog.com
 
Practice Management Software
Practice Management Software
Locations of visitors to this page